PATNA : महावीर कैंसर संस्थान में अब 6 नये आपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध

टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई एवं एम्स दिल्ली के सर्जन करेंगे कैंसर का इलाज


फुलवारी शरीफ। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान के नवनिर्मित, अतिआधुनिक 6 आॅपरेशन थियेटर की पूजा अर्चना कर विधिवत शुरूआत की गई। संस्थान में अब 11 आॅपरेशन थियेटर कार्यरत होगा, जो किसी कैंसर अस्पताल के लिए गर्व की बात है। नये आपरेशन थियेटर की शुरूआत होने पर आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मन्दिर न्यास समिति अपनी शुभकामना दी है। नये आॅपरेशन थियेटर शुरू हो जाने से मरीजों के आपरेशन की प्रतीक्षा सूची में अब काफी कमी आ जाएगी।
वहीं महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए नया आपरेशन थियेटर बनाया गया। संस्थान के गैस्ट्रोइन्ट्रोलाजी विभाग में पटना के नामी चिकित्सक डॉ. संजय कुमार अपना योगदान आज से दिये हैं। वे संस्थान में इंडोस्कापी, ईआरसीपी एवं नियमित ओपीडी भी करेंगे। इसके आलावा संस्थान में देश के नामी अस्पतालों से कई सर्जन इस महीने में अपना योगदान देंगे। जिसमें टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई एवं एम्स दिल्ली के सर्जन हैं। आज टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई से प्रशिक्षित सर्जन डॉ. अमर प्रेम ने अपना योगदान दे दिया है। नये आपरेशन थियेटर में पहला आॅपरेशनभी डॉ. अमर ने किया। इस मौके पर डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. विनीता त्रिवेदी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. टी. आर. रहमान, डॉ. शंभू शर्मा, एम. डब्लू. ए. अंजुम साहब, आईसी वर्मा सहित वरीय चिकित्सक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed