जदयू सांसद का राजद पर बड़ा हमला, कहा- लालू आदतन भ्रष्टाचारी, जेल में रहना लगता है शर्मनाक

पटना। जदयू मुख्यालय में तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक वीरेन्द्र कुमार को जदयू की सदस्यता लेने के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जदयू सांसद ललन सिंह ने मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू की पुरानी आदत है, भ्रष्टाचार करने में उनको शर्म नहीं आती, जेल में रहना शर्मनाक लगता है। जदयू सांसद ने आरोप लगाया कि लालू आदतन भ्रष्टाचारी हैं। लालू प्रसाद को लेकर दर्ज पीआईएल पर के सवाल पर उन्होंने यह बयान दिया।
सांसद ने कहा कि पीआईएल किसने की है, पता नहीं है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद को 1998 में जेल हुआ था। बीएमपी के गेस्ट हाउस को जेल नोटिफाई कर लालू तब वहीं रह रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने तब टिप्पणी की थी जब जेल में सुरक्षा नहीं तो गेस्ट हाउस में कैसे सुरक्षा होगी। ललन सिंह ने आगे कहा कि राजद में अब कोई दम नहीं है। यह उस पार्टी के नेताओं को भी पता है। चुनाव में वे कहां पर रहेंगे उनको यह भी जानकारी है। 2010 में राजद की जो स्थिति हुई थी, उससे भी खराब हालत इस चुनाव में होगी।

About Post Author

You may have missed