January 29, 2026

PATNA : पति ने पत्नी की हत्या कर शव को कीचड़ में फेंका

एक दिन पूर्व पति वीर मेला घुमाने की बात कह ले गया था साथ, पति समेत सभी ससुराल वाले फरार

फुलवारी शरीफ। तीन साल पूर्व जिसके साथ अग्नि के सामने सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमें खायी थी, उसी ने उसकी हत्या कर शव को कीचड़ में फेंक फरार हो गया। कीचड़ में महिला की लाश देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। मृतका की शिनाख्त कारी देवी के रुप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को खबर दी, तब मायके वालों ने बताया कि उसका पति अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करता था और जान से मारने की धमकी भी देने की बात बताई। पुलिस को जानकारी मिली है कि पति ने पहले उसकी हत्या की फिर उसके शव को पानी से भरे खेत के कीचड़ में फेंक फरार हो गया। इस संबंध में मृतक कारी देवी (28 वर्ष) के वीर निवासी चाचा ने उसके पति दीपक विन्द व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ गौरीचक थाना में हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कारी देवी की शादी गौरीचक के चकनियामत निवासी दीपक से तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसका पति उसके साथ अक्सर झगड़ा कर मारपीट करता था। उसे कई तरीकों से प्रताडित किया जाता था। इसकी जानकारी कारी ने अपने मायके में दी थी। जानकारी मिलने पर उसके पति को सामाजिक स्तर पर समझाने की कोशिश भी की गई थी। इधर कुछ दिनों से कारी अपने मायके में ही रह रही थी। रविवार की सुबह उसका पति पहुंचा और वीर मेला घुमाने की बात कह उसे अपने साथ ले गया। जहां सोमवार की सुबह उसकी लाश मिली। गौरीचक एसएचओ नागमणि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसका पति समेत अन्य ससुराल वाले फरार हैं।जिनकी तलाश की जा रही है।

You may have missed