PATNA : दुल्हिन बाजार में माले व खेग्रामस ने कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

दुल्हिन बाजार। सोमवार को पटना जिला के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों सहित स्थानीय बाजार में माले व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। दुलहिन बाजार प्रखंड के सोनियामा, सीही व स्थानीय बाजारों के अलावे कई गांव में माले व खेग्रामस के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडे लेकर प्रदर्शन करते नजर आए।

मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने दलित गरीब विरोधी, नई शिक्षा नीति वापस लेने, सभी मजदूरों को लॉकडाउन भत्ता के रूप में दस हजार रुपये, जीविका सहित सभी महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लिए गए छोटे लोन माफ करने व सभी मजदूरों के लिए राशन रोजगार के अलावे अन्य कई प्रकार की मांग कर रहे थे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे।
मौके पर माले के दुल्हिन बाजार प्रखंड सचिव अमरसेन, माले नेता मंगल प्रसाद यादव, सीही पंचायत के मुखिया आशा देवी, सोनियामा पंचायत के पूर्व मुखिया विद्यानन्द बिहारी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed