PATNA : छात्र को कोचिंग से निकालना शिक्षक को पड़ा महंगा, शिक्षक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे

संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के मलमाचक रेलवे पुल के पास सोमवार की सुबह घात लगाए एक छात्र ने अपनी स्कूटी से जहानाबाद क्लास लेने जा रहे एक कोचिंग के शिक्षक पर अचानक फायरिंग कर दी। हालांकि शिक्षक बाल-बाल बच गए। बाद में छात्र ने अपनी कमर से एक धारदार छूरा निकाल शिक्षक पर वार कर उन्हें लहुलूहान कर दिया। शिक्षक द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपित छात्र को पिस्तौल व धारदार हथियार के साथ दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस ने उसे बाद में जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मधुबनी जिला के झंझारपुर थाना के अलपुरा ग्रामवासी चिरंजीव झा के पुत्र शेखर कुमार झा मसौढ़ी थाना के रामनगर (सती स्थान) निवासी उपेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहता है और सतीस्थान में ही रोबिटिक्स क्लासेज के नाम से उन्होंने एक कोचिंग खोल रखा है। सोमवार की सुबह वे जहानाबाद स्थित एक कोचिंग में क्लास लेने के लिए अपनी स्कूटी से निकलें। इसी दौरान रास्ते में थाना के मलमाचक रेलवे पुल के पास घात लगाए छात्र सह थाना के पाली मोड़ निवासी बिरजू प्रसाद के पुत्र प्रिंस राज उर्फ आर्यन राज उर्फ छोटू ने जान मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी। हालांकि वे इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए। यह देख आरोपित छात्र ने छूरा से शिक्षक पर वार कर उन्हें लहुलूहान कर दिया और उनकी दो उंगली कट गई। शिक्षक द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपित को पिस्तौल व छूरा के साथ दबोच लिया और जमकर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में शिक्षक ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना का कारण कोचिंग की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक माह पूर्व आरोपित छात्र को कोचिंग से निकाल देना बताया जाता है।

About Post Author

You may have missed