December 11, 2025

PATNA : ग्रामीणों की शिकायत पर नाली जांच को पहुंचे तकनीकी अभियंता ने पाया अनियमितता, वार्ड सदस्य पति ने कराया हंगामा

पालीगंज। सोमवार को पटना जिला के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत स्थित निरखपुर गांव के वार्ड संख्या 5 में नाली जांच करने पहुंचे मेरा पतौना पंचायत के तकनीकी अभियंता ने कार्य में अनियमितता पाया है। मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य पति ने अपने समर्थकों के द्वारा पीड़ितों के खिलाफ हंगामा कराये जाने सूचना है।


मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड के मेरा पतौना पंचायत स्थित निरखपुर गांव के वार्ड संख्या 5 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड सदस्य के द्वारा नाली निर्माण कराई गई है। जिसकी शिकायत के बाद पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने नाली निर्माण कार्य को रोक दिया था। उसके बावजूद वार्ड सदस्य ने एक न मानी और नाली का निर्माण गलत तरीके से करवा दिया। जिसे देख पीड़ितों ने 8 अगस्त को इसकी लिखित शिकायत बीडीओ से किया। इस संबंध में की गई शिकायत पर त्वरित कार्यवाई करते हुए बीडीओ ने पंचायत तकनीकी अभियंता अंकित कुमार को जांच के लिए सोमवार को घटनास्थल पर भेजा। जांच के बाद अंकित कुमार ने बीडीओ चिरंजीवी पांडेय को नाली निर्माण में काफी अनियमितता पाए जाने की सूचना दिया। वहीं मौके पर ग्रामीणों ने तकनीकी अभियंता को घेरकर नवनिर्मित नाली को तोड़कर दुबारा बनाने की मांग करने लगे तो इस पर वार्ड सदस्य पति आग बबूला हो गये और अपने समर्थकों के साथ पीड़ितों के खिलाफ हंगामा करने लगा। इस संबंध में बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि अभियंता अंकित कुमार की जांच प्रतिवेदन के बाद कार्यवाई की जाएगी।

You may have missed