January 24, 2026

PATNA : गंगा की तेज धार में बह गये तीन युवक-तलाश जारी, गर्दनीबाग में नहाने के दौरान किशोर डूबा

पटना। पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र में गुरुवार को पीरदमरिया घाट पर नहाने गये तीन लोग गंगा नदी की तेज धारा में बह गये। घाट पर मौजूद लोग युवकों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वे काफी दूर बह चुके थे। घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दिये जाने के बाद युवकों की खोजबीन जारी है। वहीं, दूसरी ओर पटना के गर्दनीबाग स्थित कच्ची तलाब में एक युवक के डूबने से मौत की सूचना है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मालसलामी क्षेत्र के एसएचओ सुदामा सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम नदी में तलाशी अभियान चला रही है। बताया गया है कि गंगा के पीरदमरिया घाट पर तीन युवक नहाने गये थे। इस दौरान नदी की तेज धार में तीनों युवक बह गये। बताया जाता है कि डूबे हुए युवकों की पहचान पीरदमरिया इलाके के रहनेवाले 32 वर्षीय रवि कुमार, 18 वर्षीय जितेंद्र संजय उर्फ टिकिया कुमार और 16 वर्षीय बादल कुमार के रूप में की गयी है। रवि-बादल रिश्ते में मामा-भांजा हैं। फिलहाल गंगा की लहरों में शव की तलाश जारी है। सभी युवक मजदूर तबके के बताये जा रहे हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी। आसपास के लोग भी घाट पर पहुंच गये। परिजनों को सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की चार सदस्यीय टीम नाव के साथ गंगा में युवकों की तलाश कर रही है। मौके पर पहुंचे एसएचओ ने मजदूरों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है। ऐसे घाटों पर स्नान करना खतरनाक है। जलस्तर बढ़ने से पानी की धार तेज हो गयी है। तेज बहाव के कारण युवक खुद को संभाल नहीं सके और बह गये।
इधर, पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर-एक के कच्ची तालाब में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। डूबने वाले किशोर की उम्र करीब 17 वर्ष है। बताया जाता है कि गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हालांकि, अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है।

You may have missed