गोपालगंज में 11 धुर जमीन के लिए दो पाटीदार आपस में भिड़े, दो लोग घायल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में 11 धुर जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई। वही इस दौरान पिता-पुत्र जख्मी हो गए। वही घायल लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। वही जख्मियों में हमीदपुर गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो, लक्ष्मण महतो के पुत्र राजेश महतो शामिल हैं। मिली जानकरी के अनुसार, हमीदपुर गांव निवासी लक्ष्मण महतो और उसके पाटीदारों के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों के बीच विवाद हो गया। फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। वही इस दौरान लक्ष्मण महतो की जमकर पिटाई कर दी गई। वही अपने पिता की पिटाई होते देख बीच-बचाव करने पहुंचा उसका बेटा राजेश महतो पर भी आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार ना देख गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed