गया : आग के चपेट में आया बीड़ी के पत्ते से लदा ट्रक; ड्राइवर सुरक्षित, तार से निकली तितकी बंदी हादसा का कारण

गया। बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिलें के डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के बलथरवा में बीड़ी से लदे ट्रक में आग लग गई। जिससे पूरा ट्रक जलकर राख हो गई। वही इस आगलगी का कारण बिजली के तार से निकली चिंगारी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बिजली के तार से निकली चिंगारी बीड़ी से लदे ट्रक के ऊपर गिर गई थी। जिससे बीड़ी के पत्ते आग की चपेट में आ गए और पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। वही ट्रक ड्राइवर और उसके सहयोगी ने हिम्मत दिखाते हुए जलती ट्रक को ग्रामीण इलाके से दूर ले जाकर जंगल में खड़ाकर वाहन से उतर गए। वही इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दे की ट्रक चालक और उसके सहयोगी दोनों ही सुरक्षित हैं। मिली जानकरी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर बीड़ी पत्ता लोड कर जंगल से निकला था। यही नहीं वह ग्रामीण इलाके में भी बीड़ी पत्ता लोड किया था। गांव से बाहर निकलने के दौरान बिजली के तार से चिंगारी निकली और वह ट्रक के ऊपर गिरी। देखते ही देखते ट्रक आग की चपेट में आ गया। इस बात की भनक लगते ही चालक सुरेश प्रसाद और उसके सहयोगी ट्रक को तेजी से ग्रामीण इलाके से भगाकर जंगल की ओर ले गए। वही इस बीच गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। वही इस घटना की सूचना छकरबंधा पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed