पटना में कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल गिरफ्तार, हत्या व रंगदारी मामले में था आरोपी

पटना। पटना पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस व STF के द्वारा कुख्यात और वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है। हाल में पुलिस दफ्तर ने कई बड़े नक्सलियों व बदमाशों पर इनाम की घोषणा की है। वही इसी कड़ी में पटना जिले में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल को STF ने रेड कर हाथीदह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसटीएफ के द्वारा लगातार कुख्यात नक्सलियों व वांछित बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों 2 लाख का इनामी अपराधी मोहम्मद चांद को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। 3 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी दिलीप कुमार सिंह को पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। 25000 का ईनामी कुख्यात अपराधी राहुल कुमार को औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी पटना के कदमकुआं का रहने वाला टॉप 10 कुख्यात वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। हाथीदह थाना क्षेत्र के रामटोला से गुलशन पटेल की गिरफ्तारी की गई। वही इसके ऊपर पटना के कदम कुआं थाने में हत्या, चोरी व रंगदारी सहित कई मामले दर्ज हैं। बता दे की बिहार में कई जिलों में दियारा व जंगली इलाकों में एसटीएफ व बिहार पुलिस को मिलाकर पुलिस पोस्ट बनाए गए हैं। STF के द्वारा लगातार वांछित व कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से अपराधियों और नक्सलियों में डर का माहौल है।

About Post Author

You may have missed