बिहार में एआईएमआईएम ने पहले प्रत्याशी का किया ऐलान, गया से रंजन पासवान को मिला टिकट

गया। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के अंदर पहले चरण का चुनाव होना है। तारीखों के ऐलान के बाद से ही गया संसदीय क्षेत्र में एआईएमआईएम के द्वारा पहले प्रत्याशी के रूप में रंजन पासवान के नाम की घोषणा की गई है। वहीं, ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। घोषित उम्मीदवार ने आलाकमान के दिशा निर्देश संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के पहले फेज की घोषणा होते ही गया संसदीय क्षेत्र में एआईएमआईएम  के द्वारा प्रत्याशी के रूप में रंजन पासवान के नाम की घोषणा कर दी गई है। जन पासवान पहले कांग्रेस में कार्यकर्ता के रूप में थे। अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। वे गया जिले के गया पटना चाकन थाना क्षेत्र का रहने वाले है। पार्टी के प्रभारी एवं संसदीय क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता का आयोजन किया। गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पहली बार चुनावी मैदान में उतरी है। नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी के प्रभारी एवं गया संसदीय क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान पार्टी के मगध प्रभारी ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने रंजन पासवान को एआईएमआईएम ने प्रत्याशी घोषित किया है। रंजन पासवान गया लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। वहीं, एआईएमआईएम के मगध प्रभारी मतलूब खान ने बताया कि हमारी पार्टी बिहार में 11 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी। इसमें गया भी शामिल है। इस क्षेत्र के लिए लोकसभा चुनाव में पहली बार हमारी पार्टी आई है। इसके लिए पार्टी ने रंजन पासवान को गया लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। एआईएमआईएम के मगध प्रभारी मतलूब खान ने बताया कि ”हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे और उनकी समस्याओं के लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे, जो भी गया की समस्या है उसे पूरा करने का काम करेगें। वहीं, पार्टी के घोषित प्रत्याशी रंजन पासवान ने बताया कि पार्टी ने मुझपर भरोसा किया है, इसके लिए पार्टी को धन्यवाद देता हूं। वहीं, जनहित से जुङे मुद्दों को दूर करने के लिए लड़ाई और संघर्ष जारी रखेंगे। शहर के कटारी हिल पुल के समीप एआईएमआईएम कार्यालय में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की घोषणा होते ही गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में रंजन पासवान के नाम की घोषणा कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed