बड़ा हादसा टला : पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड में लगी आग, लाखों की नुकसान का आशंका

पटना। बड़ी खबर राजधानी के पटना जंक्शन से आ रही है, जहां पार्सल यार्ड में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही इसकी सूचना दमकल टीम को दी गयी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, कुछ देर के लिए यहां पर दहशत का माहौल बन गया। दरअसल, शुक्रवार को पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड में आग को लेकर बताया जाता है कि स्टेशन पारिसर में मौजूद पार्सल यार्ड से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। वहा मौजूद कर्मियों ने सामानों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया है। पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड के मुख्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि एक बड़ी घटना होने से टल गई है। गनीमत रही कि इस अगलगी की घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुआ है। पार्सल यार्ड का जो डंपिंग यार्ड है, जहां पर पार्सल यार्ड में सामान रखने से पूर्व मजदूर सामान रखकर आराम करते हैं, वहीं कचरे के ढेर में आग लगी। वहीं धीरे-धीरे यह आग की लपटों ने भीषण रूप लेना शुरू कर दिया जिससे मौके पर मौजूद कर्मियों की मुस्तैदी के कारण यह आग पार्सल यार्ड के मुख्य गेट की तरफ नहीं आया। आनन-फानन में दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है। बहरहाल आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारी भी इस बारे में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं, लाखों के संपति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

You may have missed