पप्पू यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- BJP ने हमेशा सीएम नीतीश की पीठ में छुरा घोंपा

पटना। सम्राट अशोक की जयंती पर मुख्यमंत्री के सवाल पर दोनों पार्टियां आमने-सामने हो गई। बीजेपी के कई नेताओं ने आवाज उठाई थी कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री हो। जिस पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार किसी के कृपा से सीएम नहीं हैं। इस बीच जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस मामले पर नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने आरजेडी पर भी हमला बोला है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी की कोई पहचान नहीं थी। नीतीश कुमार के चेहरे पर बीजेपी ने गठबंधन की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के चेहरे पर नीतीश कुमार सीएम नहीं बने हैं। पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी हमेशा अपने सहयोगियों को कमजोर करने का काम करती है।

सत्ता के लिए कोई भी सीमा पार कर सकती है बीजेपी : पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा की कभी जरुरत पड़ी तो सहनी जी का पैर पकड़े, जरुरत पड़ी तो मांझी का पैर पकड़ा फिर निकाल दिया। जरुरत पड़ी तो अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया फिर निकाल लिया। पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता के लिए बीजेपी कोई भी सीमा पार कर सकती है और किसी को भी खत्म कर सकती है। बीजेपी की निगाहें कहीं और निशाना कहीं और होता है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने सही कहा है। नीतीश कुमार किसी की कृपा से सीएम नहीं बने हैं। पप्पू यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि नीतीश कुमार को जिस तरह से बीजेपी हर मामले में टॉर्चर कर रही है। बीजेपी ने हमेशा नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है लेकिन नीतीश कुमार ने कभी भी अपने मुद्दे को नहीं छोड़ा। इसके पहले भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के कृपा से नहीं बल्कि जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री हैं। वहीं जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए का बिहार में चेहरा हैं और रहेंगे।

About Post Author