पंचवटी रत्नालय डकैती कांड का मुख्य आरोपी रवि गुप्ता गिरफ्तार,पटना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

पटना।पटना में पंचवटी रत्नालय में हुई डकैती कांड में पटना पुलिस के एसआई टी ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटकांड के मुख्य सूत्रधार अभियुक्त  रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी की छापेमारी में रवि कुमार को पकड़ा गया।इसके साथ ही साथ दो और अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं इस कार्रवाई के दौरान पंचवटी ज्वेलर्स से लूटा गया सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी कल देर रात की बताई जा रही है।लूट के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिन रात छापेमारी कर रही थी।पटना पुलिस की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक आरोपियों की तलाश में खाक छाने।इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था।जो कि लगातार पटना और पटना के बाहर भी छापेमारी को अंजाम दे रही थी। इस घटना से जुड़े तार को खंगाले जा रहे थे।वहीं पटना के सिटी एसपी पीके दास भी इस मामले में लगातार सक्रिय थे. आखिरकार एसआईटी के टीम ने लंबी चली छापेमारी के बाद कुख्यात प्रमुख आरोपी रवि कुमार को धर दबोचा।पटना की वरीय आरक्षी अधीक्षक गरिमा मल्लिक अब इस मामले में जल्द ही खुलासा कर सकती हैं।माना यह जा रहा है कि आज शाम तक पटना एसएसपी गरिमा मलिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी।इस मामले का खुलासा करेंगी।आपको बता दें कि पटना के आशियाना दीघा रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय में हुई इस डकैती के बाद से पटना पुलिस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके बाद पटना पुलिस भी लगातार एक्टिव मोड में आकर के इस घटना से जुड़े तार को खंगाल रही थी। आखिरकार पटना पुलिस को सफलता मिली और मास्टरमाइंड रवि कुमार गिरफ्तार कर लिया गया।

About Post Author

You may have missed