औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज परिसर की खुदाई में मिला पंचमुखी शिवलिंग, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

औरंगाबाद, बिहार। औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज परिसर में खुदाई के दौरान एक पंचमुखी शिवलिंग मिला है। जिसे कॉलेज परिसर में रखा गया है। कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश ने बताया कि कॉलेज में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए साफ-सफाई कराया जा रहा है। वहीं खुदाई भी चल रहा है। खुदाई के दौरान ही पंचमुखी शिवलिंग मिला है। यह शिव का ही एक रूप है। शिवलिंग मिलने की सूचना बिहार विरासत के अध्यक्ष को दी गई है। आग्रह किया गया है कि इसकी जांच की जाए। प्राचार्य ने बताया कि शिवलिंग का शोध कराया जाएगा। धरोहर के रूप में कॉलेज के दशरथ मांझी जल स्तंभ के पास रखा जाएगा। वही इस अद्भुत शिवलिंग मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई है। लोग इसे दैवीय चमत्कार बताते हुए भगवान शिव का साक्षात दर्शन बता रहे हैं। लोगों के द्वारा इस अद्भुत शिवलिंग को देखने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है जिसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहायता मांगी है।

सिन्हा कॉलेज परिसर में था टेकारी महाराज का ऑफिस

कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि मूर्ति मिलना कोई अचंभित होने वाली बात नहीं है। क्योंकि काफी वर्ष पूर्व सिन्हा कॉलेज परिसर में टेकारी महाराज का ऑफिस हुआ करता था। हो सकता है, उस समय उनके स्टाफ द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही होगी। वे पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना की होगी। काफी साल पहले भवन निर्माण व अन्य कार्य के दौरान शिवलिंग दब गई होगी। जो अब खुदाई में मिला।

About Post Author

You may have missed