बिहटा-पंचायती के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी,कोई हताहत नहीं,6 लोग हिरासत में

पटना/बिहटा।गुरुवार को थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव और डुमरी गांव के लोगो के बीच हो रहे पंचायती के दौरान एक पक्ष के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया।पंचायती में शामिल प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, सरपंच एवं मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचायी। गोलीबारी घटना के बाद दूसरे पक्ष भी आग बबूला हो गया और अपने समर्थकों को बुलाकर जबाबी फायरिंग शुरू कर दिया।हालाकि इस गोलीबारी की घटना में किसी की हताहत होने मामला सामने नही आई है ।घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने दलबल के साथ मौके वारदात पर पंहुच घटनास्थल से एक खोखा बरामद कर आधा दर्जन लोगो को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।गोलीबारी की घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त है।पुलिस शांति व्यवस्था कायम करने हेतु कैम्प कर रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के डुमरी निवासी रामप्रवेश राय का पुत्र संजय राय और कुंजवा निवासी संतोष राय ने मिलकर किशुनपुर मौजा में ढाई कठा जमीन खरीदा था।जिसके बाद दोनो ने अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे।उक्त भूमि के आसपास मकान बनाकर रह रहे लोगों ने अन्य लोगो की तरह उनसे दो फिट रास्ते के लिए जमीन छोड़ कर घेराबंदी करने की गुजारिस की थी ।लेकिन संजय राय द्धारा दो फिट भूमि छोड़ने से इनकार कर दिया गया था।इसकी लिखित शिकायत कर बिहटा थाना एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से गुहार लगाई थी।जिसके बाद गुरुवार को उपप्रमुख कुणाल कुमार,प्रमुख पति पवन कुमार,मुखिया सतेन्द्र कुमार,सरपंच दिनेश प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियो ने मौके पर पहुँच पंचायती में जुटे थे। पंचायती के दौरान एकाएक हंगामा करते हुए एक पक्ष के संजय राय,मुकेश राय,और रामप्रवेश राय ने गालीगलौज के साथ अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया।घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल से एक गोली की खोखा को बरामद किया गया है।वही करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed