बिहार में टूटा कोरोना संक्रमण का रिकार्ड, आंकड़ा हुआ 1900

पटना। बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बिहार में कोरोना संक्रमितों का अब तक का सभी रिकार्ड टूट गया है। पिछले 36 घंटे में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा तीन सौ से पार कर 353 हो गया है। बुधवार को दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग ने 60 नए कोरोना पॉजिटिव की जानकारी दी थी। जबकि गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कुल 293 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किये गए। इनमें आज ही 16 जिलों में 124 कोरोना मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1900 हो गयी है। इनमें पटना के पालीगंज निवासी एक 39 साल के युवक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। खगडिया, पटना और बांका में एक-एक, मधुबनी, सुपौल और पश्चिमी चंपारण में दो-दो, मुंगेर में 3, गोपालगंज में 17, पूर्णिया में 6, कटिहार में 19, लखीसराय में 9, शेखपुरा में 8, समस्तीपुर में 16, रोहतास में 18, बेगूसराय में 8 और पूर्वी चंपारण में 11 कोरोना पीड़ितों की पहचान की गयी है।
वहीं राज्य में अबतक 593 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 22 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पाए। उन्हें डाक्टरों और स्वस्थ्यकर्मियों ने होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दिया गया है। विभाग के अनुसार राज्य में 10 हजार 353 क्वारन्टीन सेंटरों में रह रहे 7 लाख 46 हजार प्रवासियों में 999 को अबतक कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed