PATNA : प्रेम प्रसंग में गांव की लड़की के साथ शादी करना लड़के को पड़ा महंगा, पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

बाढ़। पटना के बेलछी थाना क्षेत्र के भीखो चक गांव निवासी शिबू कुमार ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग में घर से भागकर बाढ़ के अलखनाथ गंगा घाट स्थित राम जानकी मंदिर में बीते 30 मई को शादी करने के बाद दोनों प्रेमी युगल ने बालिग होने के कारण बाल न्यायालय में भी कोर्ट में अर्जी देकर विधिवत शादी कर लिया। जिसके बाद गांव में पंचायत लगाई गई। पंचायत में लोगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए लड़के को गांव की इज्जत बर्बाद करने का दोषी पाया। लिहाजा ग्रामीणों ने युवक को गोली मारने की बात कहते हुए लड़के के पिता नारायण चौहान को गांव छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया, जिसके बाद से लड़के के पिता दहशत में है और इधर-उधर भागा चल रहा है। वहीं प्रेमी युगल खुद को बालिग होने का हवाला देकर शादी करने के बाद अपना घर बसाने के लिए तैयार है, लेकिन यह शादी लड़के और उसके परिवार के लिए गले की फांस बन गई है।

You may have missed