पालीगंज में खलिहान में आग लगने से 18 बीघे खेत में धान फसल जलकर हुई राख

पटना। पालीगंज में प्रखण्ड क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित एक खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखे 18 बीघे खेत की धान फसल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित एक खलिहान में रविवार को अचानक आग लग गयी। खलिहान से आग की लपटों को निकलती देख ग्रामीणों ने हाथों में पानी से बर्तन लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग को बुझाने में असफल होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। वही सूचना पाकर दमकल के साथ मसुके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस अगलगी में फतेहपुर गांव निवासी पप्पू मोची का पांच बीघा, योगी मोची का छह बीघा, गुड्डू कुमार का दो बीघा, अनिल मोची का दो बीघा व नीरज कुमार का तीन बीघा खेत की धान का फसल जलकर राख हो गया। वही आग लगने का कारण का पता नही चल पाया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय कल्याणपुर पैपुरा पंचायत के मुखिया आनन्द कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में तत्काल सौंप दिया है। वही मुखिया ने सरकार व स्थानीय पदाधिकारियो से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग किया है।

You may have missed