पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने किया धरना प्रदर्शन

पटना। पालीगंज में मंगलवार को स्थानीय बाजार स्थित प्रखण्ड कार्यालय पर पैक्स अध्यक्षो ने धान खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य में कटौती के खिलाफ व शत प्रतिशत उसना चावल लिए जाने सम्बन्धी आदेश पर पुनः विचार के लिए प्रखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पैक्स अध्यक्षो ने स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा। जहां सभी ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पैक्स अध्यक्षो का कहना था कि बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण बिभाग के सचिव की ओर से धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य में भारी कटौती करते हुए शत प्रतिशत उसना चावल लिए जाने की बात कही गयी है। वही उन्होंने यह मांग करते हुए कहा कि बिभाग को सभी मिलरों को धान उबालने व सुखाने की क्षमता को देखकर ही उसना चावल बनाने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए क्योंकि बिना उबाले व सुखाए उसना चावल बनाना सम्भव नही है। साथ ही इलाके में धान की उपज को देखते हुए धान खरीद के लक्ष्य में कटौती करना उचित नही है। वही उन सभी ने धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांग व उसना चावल लिए जाने सम्बन्धी आदेश पर पुनः विचार करने की मांग करते हुए पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा है। वही मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुमेर सिंह, बिनोद सिंह, उमेश वर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, नारायण कुमार, राजीव रंजन व नीरज कुमार सहित अन्य सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।

 

About Post Author

You may have missed