जहानाबाद : नगर निकाय चुनाव स्थगित होने के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिशोध मार्च, बोले- साजिश के तहत चुनाव रोका गया

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने की खिलाफ प्रतिशोध मार्च निकाला। वही इस प्रतिशोध मार्च में शामिल घोसी के विधायक रामबली यादव ने कहा कि नगर निकाय का चुनाव साजिश के तहत स्थगित किया गया है। वही उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा की इसी पार्टी के साजिश के तहत चुनाव को स्थगित कराया गया है। लोग अति पिछड़े को आरक्षण से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जब इसी नियम के तहत चुनाव हो चुका है। तो फिर चुनाव इस बार स्थगित करना कहां तक उचित प्रतीत होता है। वही उन्होंने कहा कि भाकपा माले पार्टी द्वारा चुनाव स्थगित हो जाने के खिलाफ जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक आंदोलन करेगा और अति पिछड़ों का हक दिला कर रहेगा। वही उन्होंने कहा कि चुनाव स्थगित हो जाने से नगर परिषद एवं नगर पंचायत का विकास कार्य बाधित होगा इसलिए।

वही उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं चुनाव को जल्द से जल्द कराया जाए। जिसे क्षेत्र में विकास हो सके। वही उन्होंने कहा इस सारी प्रक्रिया पूरी हो गई थी। जब मतदान की बारी आई तब चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। यह उचित प्रतीत नहीं होता है। इसी के खिलाफ हम लोग प्रतिशोध निकाले हैं। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूमते हुए प्रतिशोध मार्च निकाला गया। विधायक ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी। तब नगर विकास मंत्री भाजपा के थे। कब चुनाव कराया गया और जब सरकार से हटे हैं। तब चुनाव भाजपा द्वारा साजिश के तहत स्थगित कराया गया है।

About Post Author

You may have missed