PATNA : बाढ़ और पालीगंज में लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का हुआ निष्पादन

पालीगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 141 मामले का निष्पादन
पालीगंज। शनिवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अनुमंडल कार्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 141 मामले का निष्पादन किया गया। वहीं लगभग 7,81,471 रूपए बकाया ऋण वसूली विभिन्न बैंकों के द्वारा किया गया। साथ ही एक आपराधिक मामले का भी निष्पादन 3 हजार आर्थिक दंड लेने बाद किया गया।

परस्पर समझौतों के आधार पर मिलता है त्वरित न्याय : एडीजे


बाढ़। बाढ़ सिविल कोर्ट में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एडीजे राजकुमार राजपूत ने किया। इस मौके पर बैंकिंग इलेक्ट्रिसिटी लेबर एक्ट सहित विभिन्न केसों की सुनवाई के लिए कई पीठ का गठन किया गया। वहीं उद्घाटन के दौरान एडीजे ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को परस्पर समझौतों के आधार पर त्वरित न्याय मिलता है। लंबित मुकदमों में कमी भी आती है। वहीं तालूका सचिव सह एसीजेएम मिथिलेश कुमार ने कहा कि इससे आपसी सद्भाव कायम रहता है। लोक अदालत में निष्पादित मुकदमों की अपील नहीं होती है। कार्यक्रम का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी केपी आर्या ने किया। उद्घाटन के मौके पर प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी सुरभि सहाय ने न्यायिक पदाधिकारियों को बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं उद्घाटन के मौके पर एडीजे 4 शत्रुघ्न सिंह, एडीजे 5 रवि रंजन मिश्रा, मुंसिफ रंजन देव आदि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed