जल्द मिलेगा पटना को नया डिप्टी मेयर, कई संभावित चेहरे दौड़ से बाहर, सुचित्रा सिंह और श्वेता राय का नाम आगे

file photo

पटना। पटना नगर निगम का डिप्टी मेयर कौन होगा, हालांकि अभी क्लियर नहीं हुआ है। लेकिन पांच दिन बाद नया डिप्टी मेयर मिल जाएगा। मेयर सीता साहू अंतिम क्षण में नाम घोषित करेंगी। बता दें कि 30 जुलाई से डिप्टी मेयर का पद रिक्त है। 16 सितंबर को चुनाव होना है। डिप्टी मेयर बनने वाले अपने नाम पर मुहर लगवाने के लिए लगातार दौड़ लगा रहे हैं। मेयर सीता साहू के चहेते और डिप्टी मेयर पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे नामों में डॉ. आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, मुन्ना जायसवाल ने अपने आप को इस दौड़ से किनारा कर लिया है। अभी कई को कुर्बानी देनी पड़ सकती है। इधर, जानकारों का कहना है कि डिप्टी मेयर की दौड़ में अभी सुचित्रा सिंह और श्वेता राय का नाम आगे चल रहा है, लेकिन मेयर गुट से कौन डिप्टी मेयर का प्रत्याशी होगा, यह बता पाना मुश्किल है। विरोधी गुट से अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। मेयर प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ने वाली रागनी देवी भी डिप्टी मेयर पद का चुनाव लड़ सकती हैं।
सभी की सहमति से होगा फैसला
मेयर सीता साहू अगले वर्ष होने वाले नगर निगम के चुनाव को देखते हुए सभी की सहमति से फैसला लेना चाह रही हैं। ताकि अगली बार उन्हें दुबारा मेयर पद पर सुशोभित होने का मौका मिल सके, इसलिए वे पार्षदों से बातचीत कर एक राय बनाने की कोशिश में हैं। सूत्र बताते हैं कि अधिकांश पार्षदों ने मेयर को नाम तय करने को अधिकृत कर दिया है।
पांच साल में तीसरी बार डिप्टी मेयर चुनाव
5 साल के कार्यकाल के दौरान यह पटना नगर निगम का तीसरा डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। 2017 में विनय कुमार पप्पू डिप्टी मेयर बने थे। अपने दो साल के कार्यकाल के अंतिम समय में उनकी मेयर से अनबन हो गयी। उन्हें डिप्टी मेयर की कुर्सी से हाथ धोना पड़ गया था। 2019 में डिप्टी मेयर के चुनाव में मीरा देवी लॉटरी से जीती। मेयर गुट के डॉ. आशीष रंजन सिन्हा 37 मत और मीरा देवी को 37 वोट मिले थे। बराबरी की स्थिति में लॉटरी निकाली गई थी। मीरा देवी मेयर के साथ तालमेल करने में असमर्थ रही। इसके कारण उन्हें दो साल के भीतर कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।

About Post Author

You may have missed