PATNA : दुल्हिन बाजार में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

पटना,दुल्हिन बाजार। स्थानीय बाजार स्थित वर्मा एजुकेशन एंड कम्प्यूटर सेंटर के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आयोजित प्रदर्शनी में सैकड़ो छात्र-छात्राओ ने न्यूटन चकती, प्रकाश का प्रवर्तन, एटीएम मशीन, जलचक्र, उत्सर्जन तंत्र, फेफड़ा का कार्य, दृष्टि दोष, केमिकल रिएक्शन, एल ई डी, इलेक्ट्रिक टेस्टर प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। वही इस मौके पर मौजूद सैकड़ो अभिभावको ने सभी विज्ञान प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और दुल्हिन बाजार में एक अच्छा पहल महसूस किया। संस्था के डायरेक्टर इंजीनियर नीरज मौर्य ने बताया कि हम छात्रों को किताबी कीड़ा नही बनाते बल्कि उन्हें प्रैकटीकल तौर पर तैयार करते हैं ताकि वे अपने सभी विषयों में मजबूत पकड़ बना सके व परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर सके। वही इस मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों के बीच रंजीत मौर्य, भवन मौर्य, सरिता देवी, समीर सरगम, भूषण कुमार व अनिल कुमार ने पुरस्कार का वितरण किया।

You may have missed