बगहा में आदमखोर बाघ को गोली मारने का जारी हुआ आदेश, अबतक आठ लोगों को बना चुका है शिकार

बगहा। बिहार के बगहा में ग्रामीण आदमखोर बाघ की वजह से दहशत में हैं। गुरुवार को बाघ ने एक और इंसान की जान ले ली। पिछले एक महीने में इस आदमखोर का यह 8वां शिकार था। बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन प्रभात गुप्ता ने इस आदमखोर को जल्द से जल्द मौत की नींद सुला देने का आदेश जारी किया है। इस बीच, गुरुवार रात बाघ ने एक और युवक को अपना शिकार बनाया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बाघ के हमले में अब तक 8 लोगों की मौत
पिछले एक महीने में आदमखोर बाघ ने 8 लोगों की जान ले ली है। अब तक पांच महीने में बाघ ने अलग-अलग इलाकों में कुल आठ लोगों पर हमला किया है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है। लेकिन बाघ बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है। वन विभाग का अमला खाक छान रहा है। लेकिन ना तो नरभक्षी बाघ पकड़ में आ रहा है और न ही उसके हमले रुक रहे हैं। वही वीटीआर के नजदीकी ग्रामीण बाघ की दहशत की वजह से खेतों की तरफ जाना छोड़ चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घरों के सामने आग जलाकर रात गुजार रहे हैं, ताकि बाघ उनके घरों तक न पहुंच जाएं। ऐसे में काफी दिनों तक वन विभाग की ओर से बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई लेकन सफलता नहीं मिली। अब नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी द्वारा बाघ को मारने के आदेश दिए गए हैं।

About Post Author

You may have missed