November 20, 2025

मुजफ्फरपुर में पारस अस्पताल के ओपीडी सेंटर का उद्घाटन, बिहार में है 5वां

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलावासियों की सुविधा के लिए उनके शहर में पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना की ओर से नए ओपीडी सेंटर की शुरूआत की गई है। मां जानकी अस्पताल में गुरुवार को पारस के नए ओपीडी सेंटर का उद्घाटन डॉ. सुहास अराध्य ने किया। नए ओपीडी सेंटर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर बैठेंगे, जिसमें ओंकोलॉजी (कैंसर), न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, नेफ्रोलोजी आदि की सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं शामिल हैं, जो कि हर गुरुवार को यहां उपलब्ध रहेंगे।
इस मौके पर पारस अस्पताल, पटना के मार्केटिंग हेड राहुल ओझा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए हमने वादा किया था कि बिहार के विभिन्न जिलों में पारस के ओपीडी सेंटर खोले जायेंगे। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में यह पांचवां ओपीडी सेंटर खोला गया है। इसके बाद बेगूसराय और छपरा में ओपीडी सेंटर खोलने की योजना है। वहीं मां जानकी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अब जिलावासियों को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवा के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

You may have missed