September 15, 2025

दरभंगा में लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग में एक युवक को लगी गोली, घायल अवस्था में पीएमसीएच रेफर

दरभंगा । जिले के सदर थाना क्षेत्र के भेलुचक में सोमवार की रात लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। कुछ देर के बाद वो हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक को दो गोली लग गई।

घायल युवक शिवा कुमार पासवान है, जो सदर थाना क्षेत्र के भेलुचक का है। गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच दरभंगा से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। शिवा पासवान का राजा साह, अभिषेक कर्ण व कुंदन महतो के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था।

इसे पहले भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हो चुकी है। सोमवार की देर रात फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई । देखते ही देखते फायरिंग हुई और दो गोली शिवा पासवान को लग गई।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना की पुलिस को दी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से अभिषेक कर्ण और राजा साह को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी कुंदन महतो फरार है।

पुलिस को मौके से एक पिस्टल और दो खोखा भी मिला है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी है।

You may have missed