सासाराम में जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच लोग की बिगड़ी तबीयत, दो की हालत गंभीर

सासाराम । जिले के विश्रामपुर गांव में सोमवार की रात जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। रात में भोजन खाने के बाद पांच लोग बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का इलाज हो रहा है।

घटना के बारे में घायलों के परिजन गोरख शाह ने बताया कि सोमवार की रात सभी लोगों ने एक साथ रात में भोजन किया। इसके एक घंटे बाद से ही सभी की हालत खराब होने लगी।

ऐसा देख सभी को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया। पांच में दो की हालत गंभीर है। बीमार पांच लोगों में प्रीति कुमारी, उमा शंकर कुमार, गायत्री कुमारी, नैना कुमारी और गोपाल कुमार हैं।

सासाराम सदर अस्पताल के डॉ. अनवर अशरफ ने बताया कि दिनारा थाना के विश्रामपुर गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहरीला भोजन खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। पांच में दो की हालत नाजुक है। बाकी तीन लोग ठीक हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि इसकी वजह फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती है।

About Post Author

You may have missed