समस्तीपुर में हीरा ज्वेलर्स से एक करोड़ की लूट का हुआ उद्भेदन, मास्टरमाइंड लड़की को एसटीएफ ने पटना से दबोचा

पटना। समस्तीपुर में हीरा ज्वेलर्स से 1 करोड़ की लूट मामले में एसटीएफ ने पटना से 22 साल की अंजली को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से अंजली नेपाल भाग गई थी। इसके बाद कुछ दिन कोलकाता रही फिर उसने बेगूसराय को अपना ठिकाना बना लिया था। वो किसी काम से पटना आई थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार देर शाम उसे गिरफ्तार किया है। 3 दिसबंर 2022 को मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स में 1 करोड़ की लूट हुई थी। अंजली ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार, 3 दिसबंर 2022 को हीरा ज्वेलर्स में सुबह-सुबह अंजली कस्टमर बनकर घुसी। अंजली मे दुकानदार को सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। उनके पीछे 4 और बदमाश आए, जिनके हाथ में बंदूक थी। हथियार के बल पर उन्होंने लूटपाट की। लूट के बाद पूरी गैंग नेपाल भाग गई थी। वही अंजली से पूछताछ के बाद उसे समस्तीपुर पुलिस को सौंपने की तैयारी चल रही है। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि अंजली की गिरफ्तारी से कई अहम सुराग मिल सकता है। इससे लूटे गए जेवरातों की बरामदगी में पुलिस को आसानी होगी। बताया जा रहा है कि डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद अंजली अपने सहयोगियों के साथ नेपाल भाग गयी थी। वहां कुछ दिन रहने के बाद वह कोलकाता गई फिर बेगूसराय में अपना ठिकाना बनाया।
गुप्त सूचना पर STF ने दबोचा
अंजली दो दिन पहले ही पटना आई थी जहां से एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार अंजली इससे पूर्व गांव में एक युवक की मौत मामले में पुलिस की पकड़ में आई थी, लेकिन उम्र कम होने के कारण उसे जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया है। जबकि इसी मामले में उसकी मां और भाई जेल जा चुके हैं। बीते तीन दिसंबर 2022 को 8 की संख्या में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिये थे। इस मामले में पूर्व में भी कुछ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनके पास से लूट के कुछ जेवरात भी मिले थे। हीरा ज्वेलर्स के मालिक प्रियदर्शी सत्यार्थी उर्फ दिक्कू ने बताया कि मैं अपने दुकान पर बैठा तभी एक लड़की और तीन लड़के आए और सोना दिखाने को कहा। मेरे दुकान के कर्मचारी सभी को जेवर दिखा रहे थे। इसी बीच चार और लोग आए सभी के हाथ में पिस्तौल थी। उसके बाद सभी आठ अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर दुकान का सामान लूटने लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ कर अपने साथ ले गए। विरोध करने पर दुकान के स्टाफ को बंदूक की बट से मारकर घायल भी कर दिया।

About Post Author

You may have missed