बिहार में बंपर नौकरियां देने में जुटा बीपीएससी, 68वीं पीटी परीक्षा के बाद 30 सितंबर को होगी 69वीं पीटी परीक्षा

पटना। बिहार की सबसे बड़ी भर्ती आयोग बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं पीटी परीक्षा के आयोजन के तुरंत बाद उसके परिणाम और मुख्य परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है।12 फरवरी को आयोजित 68वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 27 मार्च को जारी की जाएगी और 12 मई से मुख्य परीक्षा की शुरूआत होगी। 324 पदों के लिए लिए करीब 10 गुऩा रिजल्ट पीटी परीक्षा में दिए जाएंगे यानी करीब 3500 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वहीं 68वीं के साथ ही बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। 69वीं संयुक्त पीटी परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी और अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी कही जा सकती है कि 69वीं पीटी परीक्षा में सिविल सेवा के साथ ही सीडीपीओ, सहायक अभियोजन पदाधिकारीसमेत अन्य परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थी इसकी पीटी परीक्षा से लिए जाएंगे। यानी अभ्यर्थियों के लिए विकल्प ज्यादा मिलेगा और इससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। वहीं मुख्य परीक्षा अलग अलग होगी। इससे अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा पर फोकस कर सकेंगे जिससे उन्हें अंतिम रूप से चयन में काफी मदद मिलेगी। वहीं पीटी परीक्षा के लिए बार -बार आवेदन नहीं देने पर खर्च की भी बचत होगी। बीपीएससी ने एक और फैसला लिया है जो अभ्यर्थियों के हित में होगा। आवेदन करते समय परीक्षा के लिए गृह जिला छोड़कर अन्य जिला का का नाम प्राथमिकता के रूप मे दिया जा सकता है और आयोग संबंधित जिला में परीक्षा सेन्टर देने का प्रयास करेगा। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने में भी कम परेशानी होगी।

About Post Author

You may have missed