January 28, 2026

पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, एक्सपोर्ट्स बोलें- खतरा टला नहीं, सतर्क रहें

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है। राज्य में करीब 8 दिनों के अंदर दूसरे मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। हालांकि, राज्य में फिलहाल कोरोना की स्थिति काबू में है। पटना एम्स में भर्ती 60 वर्षीय एक वृद्ध की कोरोना से मौत हो गयी। मृतक का नाम दामोदर तांती है, जो मुंगेर जिले के निवासी थे। इन्हें सांस लेने में आ रही समस्या के बाद एम्स लेकर आये। जहां 27 अप्रैल को भर्ती किया गया जांच में मरीज कोविड पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वर्तमान में यहां दो मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इससे पहले बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछली मौत नौ मई को भागलपुर में हुई थी। मरीज को भागलपुर के मायागंज स्थित अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। वो पीरपैंती के रहने वाले थे। भर्ती होने के बाद से ही, उन्हें आईसीयू में डाले जाने की जरूरत पड़ गयी थी। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज को सर्दी, खांसी व बुखार समेत अन्य परेशानियां थी। परिजनों ने बताया कि मरीज को पहले से भी कुछ परेशानी थी. बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के भागलपुर जिले में भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में इस कोरोना संक्रमण लोगों रुप बदलकर लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। अप्रैल और मई में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चूके है।

You may have missed