PATNA : मसौढ़ी में साइबर कैफे संचालक की पिटाई से मौत से हंगामा, बाजार बंद कर लोगों ने किया थाने का किया घेराव

पटना। राजधानी पटना के जिलें के मसौढ़ी एक निजी साइबर कैफे संचालक की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ लोगों ने खुद से अपनी दुकानों को आज बंद कर दिया है। मसौढ़ी का पूरा बाजार सोमवार की सुबह से ही बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यहाँ 21 साल के अंकित कुमार की हत्या कर दी गई है। अंकित मसौढ़ी के पुरानी बाजार इलाके का रहने वाला था। अभियंता मार्केट में वो साइबर कैफे चलाता था। दरसल यह घटना शुक्रवार 10 जून के शाम की है। अंकित अपने कैफे में था। उसी वक्त लाठी-डंडे से लैश करीब 8 से 10 लड़के वहां पहुंचे। पहले किसी को खोजा। जब वो नहीं मिला तो बदमाशों ने अंकित की जमकर पिटाई कर दी। लाठी-डंडे से उसे जमकर पिटा। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। गंभीर हालत में अंकित को पटना लाया गया और पाटलिपुत्रा इलाके के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे एडमिट कराया गया। रविवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वही जब अंकित के मौत की बात मसौढ़ी पहुंची तो इलाके लोग गुस्से में आ गए। हत्यारों कि पहचान कर उसे गिरफ्तार करने और फांसी की सजा दिलाने की मांग उठने लगी। नाराज लोगों ने मसौढ़ी बाजार में गोलंबर के पास टायर जला आगजनी भी की। जिसके बाद दुकानदारों ने आज पूरे दिन अपनी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है। इस घटना में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें लाठी-डंडा से लैश लोग जाते हुए दिखे। वही बीते दिनों पहले SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों की तरफ से कारोबारियों को भरोसा दिलाया गया था कि इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ेगी।

About Post Author

You may have missed