January 27, 2026

कार्बाइन और ज़िंदा कारतूस के साथ बिहटा से 25 हजार का कुख्यात अपराधी गिरफ़्तार

  • पटना-भोजपुर सहित थानों में 1 दर्ज़न से अधिक मामले दर्ज

बिहटा। बुधवार को पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।सालों से फ़रार चल रहे 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सह बालू माफिया अमर कुमार राय को पुलिस ने कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है। अमन कुमार राय की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। बालू घाट पर हत्या मामले में फ़रार चल रहे कुख्यात अपराधी के गिरफ़्तारी के बाद तलाशी के क्रम में तीन ज़िंदा कारतूस और मैगजीन जप्त किया है।पूर्व में कुख्यात अमर कुमार राय पर बिहटा ,मनेर और कोईलवर सहित अन्य थानों में 16 से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।वही इस मामले में बिहटा डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया की अमनाबाद बालू घाट पर अवैध हथियार के साथ कुख्यात अपराधी की होने की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद त्वरित करवाई करते हुए गिरफ़्तार किया गया। इसकी तलाश काफ़ी सालों से की जा रही थी 2022 में अमनाबाद बालू घाट पर हुए मामले में इसका हाथ था।

You may have missed