बीपीएससी से शिक्षक भर्ती के लिए जून में जारी होगी अधिसूचना, 1.5 लाख से अधिक बहाल होंगे पद

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतन तय हो गया है। इसके साथ ही साथ राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कितनी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। नई शिक्षक नियमावली के तहत बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोजित होने वाली शिक्षकों की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बीते कल आला अधिकारियों के साथ बैठक कर लिया तय किया है कि राज्य में 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही साथ कल राज्य कर्मी के रूप में नियुक्त होने वाले  शिक्षकों का वेतन भी तय किया गया। बिहार सरकार के तरफ से बताया गया है कि, राज्य में पहले से पांचवी तक के लिए 85,477 टीचर तो  उच्च विद्यालय के लिए 33,186 शिक्षकों की बहाली होगी। इसके अलावा 11वीं और 12वीं क्लास के लिए 57,618 पदों पर बहाली होगी। यानी कुल मिलाकर 1.78 लाख पदों पर बहाली की जाएगी। इसी तरह बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के आलोक में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 57,618 सृजित पद एवं माध्यमिक शिक्षक के 33,186 सृजित पद को प्रत्यर्पित करते हुए वर्ग 11-12 तक के अध्यापन के लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालय अध्यापक के 57,618 पद व 9-10 वीं वर्ग के अध्यापन के लिए 33,186 पद सृजित किये गये हैं। बिहार के सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची भी मांग ली गयी है। शिक्षा विभाग मई के पहले सप्ताह में रिक्तियों की सूची आयोग को भेज देगा। राज्य सरकार के द्वारा नयी नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार हो गया है। इस बार सरकार शिक्षकों का नियोजन नहीं, बल्कि, स्थायी नियुक्ति राज्यकर्मी के रुप में करने वाली है।

About Post Author

You may have missed