मुकेश सहनी से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा, किसे वोट देना है यह जनता जानती है : संजय झा

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की शुक्रवार को महागठबंधन में धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। इसके साथ ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि इससे विपक्षी खेमे को लाभ होगा और एनडीए को कई सीटों पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है। जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता को पता है कि उसे क्या करना है और कैसी सरकार बनानी है। झा ने बताया की मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने से एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा। एनडीए का चुनाव प्रचार चल रहा है। सभी 40 सीटों पर हमारे उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। जो माहौल देश का है, किसको प्रधानमंत्री बनाना है, कौन सी सरकार बनानी है, वह बिहार की जनता जानती है। मुकेश सहनी किसी के साथ चले जाएं, ये उनका निर्णय है लेकिन इससे बिहार में एनडीए पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना लिया है। जनता भी जानती है कि देश में कौन प्रधानमंत्री होगा और कौन देश की तरक्की कर सकता है। लिहाजा बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है।

About Post Author

You may have missed