डीएम ने शहर के कई भीड़भाड़ वाली जगहों का किया निरीक्षण, जाम को लेकर पदाधिकारियों को दिए निर्देश

पटना।  डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को शहर के कारगिल चौक, भीड़भाड़ वाली जगह अशोक राजपथ, सुबह में आमलोगों के मॉर्निंग वॉक वाली जगह का निरीक्षण किया। साथ ही साथ चल रही सरकारी परियोजनाओं से उत्पन्न होने वाली समस्याओं खास कर ट्रैफिक जाम, टूटी हुई सड़कों और उड़ने वाली धूल जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के बारे में पुलिस और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सॉल्यूशन निकालने का दिशा निर्देश दिया। पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ के पास जो खुदाबक्स लाइब्रेरी तक हमारी विभिन्न परियोजनाएं चल रही हैं। इसमें कई जगह पर रोड की स्थिति ठीक नहीं है। साथ में धूल वगैरह बहुत उड़ रही है। बच्चे भी जो जा रहे हैं, गर्मी के मौसम में ट्रैफिक में भी काफी समस्या हो रही है। हमारे पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, डीटीओ, एजेंसी के कर्मी समेत अन्य पदाधिकारी हैं। इन लोगों के साथ इन सब परेशानियों का सॉल्यूशन निकालेंगे। ताकि लोगों को समस्या नहीं हो। सुबह के समय जो रीवर फ्रंट है, वहां लोग टहलते हैं। बाइक भी वहां से लेकर लोग जा रहे हैं। उसे भी देखा जायेगा। समाधान निकाला जाएगा। कारगिल चौक से अशोक राज पथ और कारगिल चौक से गांधी मैदान थाना होते हुए रामगुलाम चौक आने वाले रास्ते में प्रतिदिन घंटों जाम लगता है। कारगिल चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकपोस्ट के पास ही ऑटो, ई रिक्शा, रिक्शा और बसें जैसे तैसे खड़ी रहती हैं। जिससे ये समस्या उत्पन्न होती है। डीएम के साथ इस निरीक्षण में पटना सदर के एसडीएम, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी, टाउन डीएसपी, परियोजनाओं के पदाधिकारी समेत दर्जनों विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed