November 18, 2025

सुशासन पर कलंक-दुबई के कारोबारी की जमुई स्थित पुश्तैनी जमीन पर प्रशासनिक मिली भगत से भूमाफियाओं का कब्जा, शिकायत बेअसर

>> दिल्ली से दुबई तक कारोबार स्थापित करने वाले उद्यमी मोहम्मद शाकिर बिहार आए थे निवेश को

>> जब देखा अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर हो चुका है कब्जा तो पड़ गए चक्कर मे

>> जमुई प्रशासन कर रहा सौतेला व्यवहार,जिससे मिल रही है माफियाओं को हिम्मत

पटना।बिहार में नवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं। सुशासन के दावे किए जा रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ बिहार के कई जिलों में माफियाओं के द्वारा प्रदेश से बाहर बसे प्रवासी बिहारियों के जमीनों को प्रशासनिक संरक्षण में अजगर की भांति निगल लिया जा रहा है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला जमुई जिले से प्रकाश में आया है जहां दिल्ली से दुबई तक निजी उद्यम स्थापित कर चुके पटना के निवासी की पुश्तैनी जमीन जो जमुई शहर में है उसे माफियाओं के द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है शिकायत के बावजूद प्रशासन हरकत में नहीं आ रही है वहीं तमाम दस्तावेज सामने रखने के बावजूद संबंधित विभाग में कुंभकर्णी निद्रा में है। एमडी शाकिर अनवर, जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एक निजी कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक हैं,जब रोजगार प्रदान करने और समाज और बिहार के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने के लिए बिहार में अपने लॉजिस्टिक्स और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए बिहार वापस आए थे। जहां उनका जन्म हुआ था।वहां उन्हें पता चला कि उनकी पैतृक जमीन,जो जमुई शहर में लगभग 15 एकड़ है।जो उन्हें उनकी परदादी मोसमात बीबी आयशा से विरासत में मिली थी। उस पर भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं और जमुई के पूर्ववर्ती सीओ और सीआई इस साजिश में शामिल हैं।विगत जुलाई 2023 में उन्होंने जमुई के अपर भूमि समाहर्ता के पास शिकायत दर्ज की और कई अनुस्मारक के बाद भी सीआई जमुई ने अभी तक रिपोर्ट संख्या 1268 जमा नहीं की है।जो उन्हें एडीएम जमुई कार्यालय से गत 31 जुलाई को प्राप्त हुई थी।

एमडी खुर्शीद अनवर, जो एमडी शाकिर अनवर के पिता हैं, ने 2016 से सीओ जमुई कार्यालय में कई लिखित शिकायत दी थी कि उनकी जमीन पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।उनकी जमीन के किसी भी उत्परिवर्तन अनुरोध को पहले से सूचित किया जाना चाहिए ताकि वे दस्तावेज़ प्रस्तुत कर सकें। इस मामले को लेकर एमडी शाकीर अनवर ने सरकार से इसमें शामिल अधिकारियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर एमडी खुर्शीद अनवर ने जमुई पुलिस स्टेशन में इसी माह 5 फरवरी को भू-माफिया तेज नारायण सिंह के खिलाफ एक लिखित शिकायत आर-125/24 भी दर्ज करवाई है।जो उनकी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। आश्चर्यजनक पहलू है कि मुख्यमंत्री के द्वारा भूमि विवाद से जुड़े मामले पर विशेष ध्यान देने के निर्देश के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।अगर ऐसी चीजें विदेश में बसे एक व्यवसायी के साथ हो रही है।जो समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहता है।तो कैसे संभव है कि वह अपने प्रदेश में निवेश करेगा और राज्य की बेहतरी के लिए सोचेगा।

You may have missed