बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर निर्विरोध होगा निर्वाचन: कोई नया नामांकन नहीं, जदयू को एक सीट का नुकसान

पटना। राज्यसभा की 6 सीटों के लिए बिहार में नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। 15 फरवरी गुरुवार को नामांकन करने की अंतिम तिथि थी और तय समय तक सिर्फ छह उम्मीदवारों ने नामाकंन किया है। इससे सभी नामांकन करने वाले निर्विरोध निर्वाचित होंगे यह अब तय ही माना जा सकता है। क्योंकि, यदि को सातवां उम्मीदवार होता तो उस स्थिति में वोटिंग की स्थिति बन सकती थी, लेकिन 6 रिक्त हो रही सीटों पर सिर्फ 6 उम्मीदवारों का ही नामांकन हुआ है। इससे उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, इस दफे बिहार से राज्यसभा के लिए नामांकन करने वालों में भाजपा के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता हैं। वहीं जदयू ने संजय झा को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर महागठबंधन से राजद मनोज झा और संजय यादव ने नामांकन किया है। जबकि कांग्रेस ने डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इस तरह से 6 रिक्तियों के लिए 6 उम्मीदवार हैं। अब इन सबका निर्वाचन निर्विरोध होना तय है। हालांकि इनेक जीत की औपचारिक घोषणा 27 फरवरी को होगी। लेकिन, इन सबके बीच जो अहम जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक राज्यसभा चुनाव में जदयू को एक सीट का नुकसान हुआ है। जिन छह सीटों पर रिक्तियां हो रही थी उसमें दो सीट जदयू के कब्जे थी। इसमें से एक वशिष्ठ नारायण सिंह और दूसरे अनिल हेगड़े का सीट था और अब इन दोनों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। लेकिन इस बार जदयू के पास सिर्फ एक सीट ही वापस आ रही है. इसका मुख्य कारण जदयू के विधायकों की कम संख्या है। जदयू के सिर्फ 45 विधायक हैं और राज्यसभा की एक सीट के लिए 37 एमएलए के समर्थन की जरूरत रहती है। ऐसे में पार्टी को सिर्फ एक सीट पर ही सिमट जाना पड़ रहा है। वहीं, इस बार रिक्त हो रही सीटों में भाजपा के पास सिर्फ एक सीट थी। इस सीट पर सुशील कुमार मोदी कैंडिडेट थे। लेकिन पार्टी ने इस बार सुशील मोदी को राज्यसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है। इस बार भाजपा के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। इस बार भाजपा के विधायकों की संख्या 78 है। ऐसे में पार्टी के दो उम्मीदवार आसानी से चुनाव जीत रहे हैं। इस तरह भाजपा को एक तरह से एक सीट का फायदा हो रहा है। उधर,  राज्यसभा सीटों के इस चुनाव में राजद और कांग्रेस अपनी 3 सीटों को बचाने में सफल हो रहे हैं।  राजद के पास दो सीट थी और इस बार भी राजद के मनोज झा और संजय यादव की जीत तय है। कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायकों के समर्थन से कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश सिंह भी लगातार दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो जाएंगे।

About Post Author

You may have missed