अब होली के दिन नहीं होगी बच्चों की परीक्षा, विरोध के बाद विभाग ने 30 मार्च को एग्जाम किया शिफ्ट

पटना। बिहार में 25 मार्च होली के दिन ही राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में वर्ग 1 से 4 एवं 6-7 का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन शिक्षक संघ की ओर से इस पर विरोध जताया गया था। वहीं इसको लेकर अब एक पत्र बिहार राज्य परियोजना परिषद की ओर से जारी किया गया है। जिसमें अब 25 को होने वाले गणित और पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। हालांकि शिक्षकों के लिए इस दिन विद्यालय खुले रहेंगे। माध्यमिक शिक्षक के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि 24 मार्च को होलिका दहन है। तथा 25 एवं 26 मार्च को होली है। जबकि निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से 26 एवं 27 मार्च को होली की छुट्टी घोषित है। होलिका दहन और होली पर्व के बीच 25 मार्च को विद्यालय खुला रखना बिल्कुल अव्यावहारिक प्रतीत होता है। ऐसी परिस्थिति में अनुरोध है कि दिनांक 25 मार्च को अवकाश घोषित करने की कृपा करना चाहेंगे ताकि बच्चे और शिक्षक अपने कार्य का निर्वहन जबाबदेही पूर्वक निभा सकें। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव नागेन्द्रनाथ शर्मा ने भी इसको लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा की 25 मार्च, 2024 को हिन्दूओं का प्रसिद्ध होली पर्व है। उस दिन यातायात व्यवस्था ठप रहती है। उसी तिथि को वर्ग 1 से 4 एवं 6-7 का वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से ही अनुरोध किया है को होली के दिन अवकाश घोषित करते हुए परीक्षा की तिथि को परिवर्तित करे। जिससे परीक्षार्थियों एवं शिक्षकों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।

About Post Author

You may have missed