वायरल खबर-नीतीश सरकार के मंत्री श्याम रजक थाम सकते हैं राजद का दामन,राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज

पटना।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है।अभी-अभी बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा बेहद तेज है की नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम रजक जदयू को छोड़कर राजद में जाने वाले हैं।हालांकि इस खबर की अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।लेकिन राजनीति के गलियारों में यह खबर पूरी तरह से वायरल हो चुकी है।इस संबंध में मंत्री श्याम रजक से बात करने का प्रयास किया गया।लेकिन बात नहीं हो सकी। राजनीतिक गलियारों में चल रहे चर्चा के अनुसार नीतीश सरकार के मंत्री श्याम रजक पार्टी छोड़ सकते हैं।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम रजक जदयू छोड़ राजद में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनके राजद में शामिल होने संबंधी अटकलें काफी दिनों से लग रही थी। मगर कल राजद के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र पासवान,जो खुद को फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का दावेदार मान रहे थे,के फेसबुक पोस्ट ने श्याम रजक के राजद में शामिल होने संबंधी अटकलों को आधार प्रदान किया है।उल्लेखनीय है कि श्याम रजक लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में भी राजद के टिकट पर विधायक तथा मंत्री चुने जाते रहे हैं। हालांकि विगत कई वर्षों से वे बुरी तरह लालू-राबड़ी शासनकाल में कथित जंगलराज को लेकर हमलावर होते रहे हैं। मगर श्याम रजक की राजनीति का आधार अभी तक दलितों के हक के लिए लड़ाई ही रहा है।ऐसे में श्याम रजक का चुनाव से पहले इस तरह से जदयू छोड़ राजद में शामिल होना एक बड़ी राजनीतिक घटना मानी जाएगी।हालांकि इस संबंध में मंत्री श्याम रजक की ओर से किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है।अभी सिर्फ राजनीतिक गलियारों में अटकलें लग रही हैं। लेकिन राजनीतिक शिक्षकों का मानना है कि ऐसी अटकलें निराधार नहीं होती।

About Post Author

You may have missed