बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करने बोद्धगया पहुंचे सीएम नीतीश, बोधिसत्व के कार्यक्रम में करेंगें शिरकत

बोधगया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोद्धगया पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात करने बोद्धगया पहुंचे हैं। सीएम नीतीश बौद्ध मंदिर में पुजा भी करेंगे। साथ ही बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा मिलेंगे भी। वहीं, बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है, इस टीचिंग प्रोग्राम में 50 से 60 हजार श्रद्धालु शामिल हुए हैं। जो कि पूरे विश्व से हैं। इसमें भाग लेने नेपाल, भूटान, यूरोप, अमेरिका समेत सभी देशों से करीब-करीब बौद्ध श्रद्धालु आते हैं। कार्यक्रम के दौरान बोधिसत्व की दीक्षा दी जा रही है। वहीं, इसके बाद बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए कालचक्र मैदान से पूजा की। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने टीचिंग कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी प्रार्थना है कि विश्व परमाणु रहित हो। वहीं, कोरोना महामारी नष्ट होने को लेकर की प्रार्थना की गई। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि कोरोना को लेकर चीन मुसीबत में है और वो मुश्किल समय में हो गया है। उन्होंने कहा कि विश्व परमाणु बम रहित हो इससे कहीं ज्यादा कोरोना की महामारी है। इसके लिए प्रार्थना करें और तारा मंत्र का पाठ भी करें। बौद्ध धर्म गुरु ने कहा कि बोधगया पवित्र स्थल है और हम पुण्य संचित कर रहे हैं। कल बौद्धचित की दीक्षा दी गई थी। आज बौद्ध दर्शन के सार के रूप में है। नागार्जुन रचित बौद्ध चित का बोधगया में अभ्यास करें।

About Post Author

You may have missed