नीतीश कुमार बिहार के विकास के महानायक : रंजीत झा

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन्वेस्टर्स मीट-सह-बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 के लांच पर साधुवाद दिया है तथा कहा है कि बिहार के सकारात्मक उद्योगीकरण के लिए यह पॉलिसी एक मील का पत्थर साबित होगी। असल में नीतीश कुमार बिहार के तीव्र विकास के महानायक हैं।
श्री झा ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि हमारे नेता के जन हितैषी एवं दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार लगातार धारणीय विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के माध्यम से राज्य सरकार का प्रयास होगा कि बिहार को निवेशकों के लिए वस्त्र एवं चर्म उद्योग में बेहतर अवसरों के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके। इस पॉलिसी के मुख्य उद्देश्य बिहार को इस क्षेत्र के घरेलू और वैश्विक निवेशकों के लिए निवेश के प्रमुख संभावित केंद्र के रूप में विकसित करना, कपड़ा और चमड़ा व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन देना है, जो अभूतपूर्व होगा। श्री झा ने अंत में यह भी कहा कि बिहार की आबादी से जो एक बड़ा हिस्सा काम की तलाश में पलायन करता रहा है, उसे इस नयी उद्योगिक नीति के परिणामस्वरूप रोजगार सृजन का पूर्ण लाभ मिलेगा।

About Post Author

You may have missed