कैमूर में बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- भय के वातावरण में जी रहा बिहार

कैमूर। बिहार के कैमूर जिलें में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज मोहनिया में प्रेस वार्ता किया। बता दे की शिक्षक स्नातक और स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। नित्यानंद राय ने कहा पूरा बिहार भय के वातावरण में जी रहा है। अगर कोई घर से बाहर निकल जाए तो सुरक्षित कब तक वापस आएगा। इसको लेकर परिवार वाले चिंतित रहने लगे हैं। यह सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। जिस राज्य में गुंडाराज और अपराधी भर जाते हैं वहां लोग दहशत में जीते है। एक माह पहले तक जब से महागठबंधन सरकार बनी थी तब से आंकड़ा निकाला था। वही 1550 से ज्यादा हत्याएं बिहार में हो चुकी हैं। महिलाओं बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहा, इनकी सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले में सिर्फ लिप्त है। वही नित्यानंद राय ने रेल मैदान सासाराम में 2 अप्रैल को अमित शाह के दौरे को लेकर पहले उन्हें प्रधानमंत्री बता दिया फिर सुधारते हुए उन्होंने गृह मंत्री कहा।

वही उन्होंने कहा सम्राट अशोक ने जिस तरह से अखंड भारत का स्वरूप दिया था, इतिहास के पन्नों में आजादी के बाद उतनी मजबूती से उनके बारे में नहीं लिखा गया। वही उन्होंने सीबीआई व ईडी स्वतंत्र इकाई है, कानून अपना काम कर रहा है। कोई कितना भी बड़े पद पर हो अगर भ्रष्टाचार करेगा तो बचेगा नहीं। राहुल जी का परिवार हो या लालू जी का परिवार हो सबके साथ एक जैसा कार्रवाई होगी कानून निष्पक्षता से अपना काम कर रही है। वही योगी सरकार में गुंडागर्दी और अपराध काम नहीं करेगा, इसलिए यूपी के अपराधी अपना संरक्षण स्थल बिहार को मानते हैं। आप देखेंगे पीएफआई से लेकर विभिन्न स्थानों के अपराधी पनाह लेने के लिए बिहार आ जाते हैं क्योंकि बिहार सरकार इन लोगों को संरक्षण दे रही है। यूपी में कानून उनको छोड़ेगा नहीं और उनको पता है कि बिहार में अगर वह आ जाते हैं तो यहां कोई दिक्कत नहीं है।

About Post Author

You may have missed