राजनीति में एंट्री से पहले ही निशांत ने दिखाई धमक, कहा- नीतीश को सीएम फेस घोषित करें एनडीए

पटना। नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने कहा कि ‘पिता जी ने विकास किया है। पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी थीं। उसके बाद भी विकास कार्य जारी है। इस बार उससे ज्यादा सीटों से जिताएगा। एनडीए को नीतीश कुमार को नीतीश फेस घोषित करना चाहिए।’ वहीं तेजप्रताप यादव के राजद में शामिल होने के ऑफर पर निशांत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘जो भी हो जनता के दरबार में चलते हैं। वो बताएंगे, क्या करना है। जनता देखेगी।’ निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ मंगलवार को स्मृति पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी मां स्वर्गीय मंजू सिन्हा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम से लौटते वक्त उन्होंने ये बातें कही।
जदयू ऑफिस में लगे थे निशांत के पोस्टर
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है। 3 दिन पहले जेडीयू ऑफिस के बाहर निशांत कुमार का एक पोस्टर लगाया था। जिसमें लिखा था, ‘बिहार करे पुकार, आइये निशांत कुमार।’ बताया जा रहा था कि ये पोस्टर जेडीयू कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया था। वहीं, 22 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘निशांत हमारे भाई हैं, हम तो चाहते हैं कि वो जल्द ही घर भी बसा लें। निशांत जी को सोचना पड़ेगा कि उनके पिता के साथ जो लोग हैं, चाहें मोदी हों, चिराग पासवान हों, विजय चौधरी हों। पहले सभी उनके पिता के बारे में कुछ भी बोलते रहते थे।’
मेरे पिता निशांत के पिता से ज्यादा फिट
निशांत कुमार ने 21 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश की सेहत को लेकर कहा था कि ‘मेरे पिता सौ प्रतिशत स्वस्थ हैं।’ इस पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘मेरे पिता उनसे भी ज्यादा फिट हैं। जिस तरह से लालू जी ने सामाजिक न्याय किया, रेलवे को मुनाफा दिलाया, चार रेलवे के कारखाने दिलाए, उस तरह से किसी ने नहीं किया। वो आज भी पूरी तरह से फिट हैं।’
निशांत ने कहा- पिता जी ने काम किया है फिर मुख्यमंत्री बनाइए
21 फरवरी को निशांत ने पटना में पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही थी। पटना एयरपोर्ट पर निशांत कुमार ने बिहार की जनता से ये अपील की थी। निशांत से पत्रकारों ने पूछा कि ‘तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश अस्वस्थ हैं।’ इस पर उन्होंने कहा कि ‘नहीं वह 100 परसेंट स्वस्थ हैं और अच्छे हैं।’ ‘बिहार में चुनाव है, पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं। हमारी अपील है कि फिर से एनडीए की सरकार आए। पिता जी को मुख्यमंत्री बनाएं।’
