नीरव मोदी को लगा है बढ़ा झटका, इन देशों में जब्त हुई प्राॅपर्टी
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में से एक पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है। 1322 करोड़ रुपए के फ्रॉड मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव की संपत्ति जब्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तक निदेशालय (ईडी) विभाग ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 5 देशों में संपत्ति को जब्त कर लिया है। इसमें मुंबई, अमेरिका, लंदन, सिंगापुर, हांगकांग की संपत्ति शामिल है। बता दें कि ईडी ने इन देशों में सिर्फ नीरव की 637 करोड़ की संपत्ति ही जब्त की है। एएनआई के मुताबिक, ईडी द्वारा नीरव मोदी के 5 बैंक अकाउंट को अटैच किया है जिसमें 278 करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं। वहीं हांगकांग से भारत 22.69 करोड़ की ज्वैलरी को वापस लाया जाएगा। वहीं नीरव का साउथ मुंबई में बना एक फ्लैट भी जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 19.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। खबर है कि आने वाले दिनों में ईडी और तेज कार्रवाई भी करेगी।