खबरें फतुहा की : कोरोना ने दी दस्तक, नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की आमसभा, नगदी समेत हजारों की पार्ट्स चोरी
फतुहा में कोरोना ने दी दस्तक : चार पॉजिटिव, आरटीपीसीआर जांच में भी एक संक्रमित
फतुहा। कोरोना की तीसरी लहर ने बुधवार को राजधानी पटना से सटे फतुहा में दस्तक दे दी है। सीएचसी में कुल 83 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई, जिसमें चार लोग पॉजिटिव पाए गये। दो शहरी इलाके के रहने वाले हैं तो दो ग्रामीण क्षेत्र के वासी हैं। वहीं बीते 31 दिसंबर को हुई आरटीपीसीआर जांच की आयी रिपोर्ट में एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है, जो कि प्रखंड क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के मुताबिक, सभी पॅजिटिव शख्स को मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए होम कोरोटाइन में भेज दिया गया है। बुधवार को कुल 164 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की नमुने लिए गये हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने बुलायी आमसभा

फतुहा। बुधवार को पंचायत सरकार के संचालन को लेकर दो पंचायत में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा आमसभा बुलायी गयी। पहली आमसभा उसफा गांव में स्थित विद्यालय परिसर में हुई, जिसमें उसफा पंचायत के विकास कार्यों को पूरा करने तथा नयी योजनाओं को पंचायत में लाने का प्रस्ताव लाया गया। दूसरी तरफ मोजीपुर में भी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ मोजीपुर पंचायतवासियों की एक आमसभा आयोजित की गई। दोनों जगहों पर मुखिया, उप मुखिया व निर्वाचित वार्ड सदस्य मौजूद थे।
आटो पार्ट्स दुकान से चोरों ने नगदी समेत हजारों की पार्ट्स चोरी की

फतुहा। मंगलवार की रात्रि पटना के फतुहा नोहटा पुल के समीप स्टेट हाइवे के किनारे स्थित एक आटो पार्ट्स दुकान से चोरों ने नगदी समेत हजारों की पार्ट्स चोरी कर ली है। चोरों ने दुकान का पल्ला उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित दुकान मालिक को तब मिली, जब वह आज सुबह अपने दुकान पर पहुंचा। पीड़ित दुकानदार शिव कुमार केशरी की माने तो चोरों ने दुकान से 35 हजार रुपए नगद व करीब 25 हजार रुपए की पार्ट्स चोरी कर लिए हैं। इस संदर्भ में पीड़ित दुकान मालिक शिव कुमार केशरी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

