खबरें फतुहा की : 46 लाभुकों को पक्के मकान की चाभी, सीआरपीएफ जवान का हुआ अंतिम संस्कार, शराब का विनष्टीकरण
फतुहा में 46 लाभुकों को सौंपी गई पक्के मकान की चाभी
फतुहा। शनिवार को राजधानी पटना में नगर आवास एवं विकास विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं नगर परिषद कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेवसाइट के जरिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही शहरी क्षेत्र के लिए 46 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासीय परिसर की चाभी सौंपी गई। लाभुकों को यह सुविधा नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुषमा देवी के द्वारा उपलब्ध करायी गयी। इसके बाद स्वयंसेवी सहायता योजना के तहत 39 लाभुकों को ऋण मुहैया कराया गया। इस मौके पर सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ कारु कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यालय सहायक विनय कुमार के साथ साथ दोनों योजना के लाभुक लोग मौजूद थे।

सीआरपीएफ जवान का हुआ अंतिम संस्कार

फतुहा। शनिवार को 21वीं बटालियन सीआरपीएफ के मृत जवान का फतुहा के समसपुर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृत जवान जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के फुलपुरा गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह उर्फ कारु सिंह हैं। वे श्रीनगर में सीआरपीएफ के हवलदार पद पर तैनात थे। परिजनों के मुताबिक श्रीनगर में ही हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार के समय उनके विभाग के द्वारा गार्ड आफ आनर की सलामी दी गई। इस मौके पर उनके गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण
फतुहा। शनिवार को थाना परिसर में ही पूर्व के कांडों में जब्त किए गए देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। दस हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण पूरी सुरक्षा व्यवस्था में की गई। शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश पर किया गया है। दंडाधिकारी के रुप में अंचलाधिकारी अनीता भारती मौजूद थी। मद्य निषेध विभाग के भी पुलिस अधिकारी के साथ-साथ फतुहा पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद थे।

