दुलहिन बाजार : जीएन पुस्तकालय सह संग्रहालय स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक, देश में है 7वां स्थान

दुलहिन बाजार। शनिवार को पटना के दुलहिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय का 109वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ सह कार्यकारिणी कमिटी के पदेन अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया।
मौके पर पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा व दुर्लभ पांडुलिपियों व अन्य वस्तुओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा किया गया। वहीं स्थापना दिवस मनाने को लेकर किये गए चर्चा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अनुमंडल स्तर पर ही 12 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान भवन की सजावट कराने व आगंतुकों को स्वागत करने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर पुस्तकालय सह संग्रहालय के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव ध्रुपद नारायण सिंह, डॉ. श्यामनंदन शर्मा, बाल्मीकि शर्मा, शब्जा शर्मा, सुमेर सिंह, शिवेन्द्रधारी सिंह, बीईओ रामबिलास रमन, विनय कुमार, अशोक शर्मा, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, प्रभातधारी सिंह, मुकेशधारी सिंह सौम्या कुमारी, अर्चना कुमारी व भिखारी प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बता दें भारत सरकार के सर्वे के अनुसार इस पुस्तकालय सह संग्रहालय का स्थान देश में 7वां है। जहां हजारों पांडुलिपियों, त्रिपुटसुंदरी, स्वर्ण लिखित सिकन्दरनामा, बाबरनामा, ब्राह्मी लिपि में लिखी गयी ताड़ के पते पर महाभारत, बसावन की पेंटिंग, 8वीं ईशा पूर्व में पीपल के पते पर बनी आलिंगन के स्थिति में प्रेमी युगल की तस्वीर, कौवे की पंख पर बनी प्रेमी युगल की तस्वीर, महाराजा रणजीत सिंह की स्वर्ण व निलमयुक्त टोपी, हजारों प्राचीन व दुर्लभ सिक्के, सैकड़ों पालकालीन मूर्तिया सहित बहुत से दुर्लभ पुस्तकें व प्राचीन वस्तुएं मौजूद हैं।

About Post Author

You may have missed