छपरा में एक हफ्ते से लापता नवविवाहिता का शव नदी से बरामद, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

छपरा। बिहार के छपरा में बीते एक हफ्ते से लापता नवविवाहिता का शव  नदी से बरामद हुआ है। घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव की है। मृतक के पिता सत्यनारायण साह के द्वारा डोरीगंज थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी के पति (दामाद) मुकेश कुमार, ससुर सुनील साह, सास मंजू देवी, देवर अंशु कुमार पर नामजद प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा कि मेरी लड़की माधुरी कुमारी की शादी आठ दिसंबर, 2020 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। मगर शादी के कुछ दिन बाद से उसके ससुरालवाले दहेज  में और पैसे की मांग करते हुए लगातार उसको प्रताड़ित करते थे। इसी क्रम में 28-29 फरवरी की रात उन्हें फोन पर अपनी बेटी के गायब होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि गायब होने की सूचना पर जब मैं चिरांद पहुंचा तो लोगों द्वारा तरह-तरह की बात सुनने को मिली।

मैंने अपने स्तर से अपनी बेटी की काफी खोजबीन की। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो अंत में डोरीगंज थाने में दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। इस संबंध में डोरीगंज के प्रभारी थाना अध्यक्ष निधि कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। नदी से बरामद शव की पहचान माधुरी कुमारी के रूप में उसके पिता, चाचा एवं सगे-संबंधियों ने की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। शव को देखने पर प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि हत्या करने के बाद उसको नदी में फेंक दिया गया था।

About Post Author

You may have missed