BIHAR : अमित रंजन पटना व शुभम आर्य भागलपुर के नए ASP, पालीगंज, डिहरी और आरा सदर में नए एसडीपीओ की तैनाती
पटना। बिहार पंचायत चुनाव को लेकर वर्षों से एक जगह जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। गुरुवार को गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 150 से अधिक डीएसपी व एसडीपीओ का तबादला किया। इसके बाद 14 एएसपी और दो एसडीपीओ भी बदले गए। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
नए निर्देश के अनुसार, रोहतास के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रहे अमित रंजन को पटना नगर के एएसपी की कमान दी गई है। वहीं पटना के एएसपी रहे शुभम आर्य अब भागलपुर के नए एएसपी होंगे। वैशाली की एएसपी काम्या मिश्रा को पटना सचिवालय में एएसपी की कमान दी गई है। वहीं भागलपुर के एएसपी भरत सोनी गया के एएसपी विधि-व्यवस्था बनाए गए हैं।
बालू के अवैध खनन में हुई कार्रवाई के बाद पालीगंज, डिहरी और आरा सदर में भी नए एसडीपीओ की तैनाती कर दी गई है। समस्तीपुर के एएसपी हिमांशु को आरा एसडीपीओ, बेगूसराय के एएसपी अवधेश दीक्षित को पालीगंज एसडीपीओ और पटना के एएसपी नवजोत सिमी को रोहतास के डिहरी का नया एसडीपीओ बनाया गया है। इसी तरह भागलपुर के एएसपी पूरण कुमार झा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-15 बगहा का सहायक समादेष्टा, दरभंगा के एएसपी वैभव शर्मा को मसौढ़ी एसडीपीओ, मुजफ्फरपुर पश्चिमी के एएसपी सैयद इमरान सूद को दानापुर एसडीपीओ और सासाराम के एसडीपीओ रहे अरविंद प्रताप सिंह को पटना के बाढ़ का नया एसडीपीओ बनाया गया है। गया के एएसपी रोशन कुमार अरवल, मातिहारी के एएसपी राज डुमरांव, नवादा के एएसपी चंद्रप्रकाश रक्सौल जबकि पूर्णिया के एएसपी अभिनव धिमन अरेराज के नए एसडीपीओ बनाए गए हैं।
बता दें 22 आइपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मुख्यालय के आधा दर्जन डीजी व एडीजी रैंक के पदाधिकारियों की भूमिका बदली गई है। पंचायत इलेक्शन को देखते हुए सबसे अधिक पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) का तबादला हुआ है।


